शुभ दीपावली
आप सभी को शुभ दीपावली, हमने सिंहस्थ बोट में ये सुविधाएं जोड़ दी हैं :-
१) पुस्तक खरीदें : (उपयोग करें)
जी हां , अब आपको पुस्तक खरीदने का लिंक बोट के अंदर ही मिल जायेगा , हमने पुस्तकों के नीचे पुस्तक खरीदने का लिंक भी जोड़ दिया है।
अभी यह सुविधा उपनिषद् , महाभारत , रामायण , श्रीमद् भगवद्गीता और रामायण के लिए ही उपलब्ध है, परंतु कुछ समय में अन्य पुस्तकों के लिए भी यह सुविधा जोड़ दी जाएगी ।
२) पुस्तक खोजें : (उपयोग करें)
सिंहस्थ पर पुस्तकों की बहुत सी श्रेणियां और उप श्रेणियां हैं, कभी कभी सिंहस्थ पर पहले से उपलब्ध पुस्तक खोजना थोड़ा कठिन ही जाता है ; पर अब आप पुस्तक का नाम लिख कर पुस्तक खोज सकतें है ।
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें या फिर बोट में /search कमांड का प्रयोग करें।
पुस्तक का नाम लिखने पर बोट खोज कर आपको परिणाम दिखा देगा , अगर पुस्तक खोजने पर भी न मिले तो आप हमें पुस्तक का नाम यहां भेज सकते हैं।
३) ई मेल सुविधा :(उपयोग करें)
जी हां , अब आप हमें ईमेल के माध्यम से भी पुस्तक का अनुरोध कर सकतें है , इसके लिए आप हमे इन ईमेल पर लिख कर भेज सकते हैं :
कृपया ईमेल लिखते समय पुस्तक का एवं रचनाकार का नाम अवश्य बताएं और हो सके तो अपना टेलीग्राम यूजरनेम भी साझा करें क्योंकि ईमेल पर २५ एमबी से ज्यादा बड़ी फाइल नहीं भेजी जा सकती ; फाइल का आकार २५ एमबी से अधिक होने पर हम आपको उसका टेलीग्राम लिंक भेज देंगे।
पुस्तक भेजने में हमें एक से आठ प्रहर तक लग सकतें है इसलिए कृपया थोड़ी प्रतीक्षा करें।
४) दीपावाली विशेष स्टिकर पैक : (उपयोग करें)
दीपावली पर शुभकामनाओं को थोड़ा रंग देने के लिए हमने २५ नए स्टिकर भी जोड़े हैं , इस लिंक का प्रयोग करके आप ये स्टिकर अपने टेलीग्राम ऐप में जोड़ सकते हैं ।
५) नई पुस्तकें : (उपयोग करें)
हमने सिंहस्थ में भारतीय विज्ञान (लिंक) की श्रेणी में वैदिक गणित, वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की पुस्तकें एवं रचनाकार (लिंक) की श्रेणी में मीरां बाई , गुरु नानक, संत कबीर, गौतम बुद्ध और ओशो की बहुत सी पुस्तकें जोड़ दी हैं।
६) वेब पता: (उपयोग करें)
हमने एक नया वेब पता भी शुरू किया है - simhastha.org ; इस पर हम आध्यात्मिक पोस्ट करना भी शुरू करेंगे वो भी हमेशा की तरह बिना किसी विज्ञापन के ।
७) संपर्क करें:(उपयोग करें)
हमने बोट के माध्यम से हमसे संपर्क करने की प्रक्रिया थोड़ी सरल कर दी है , इसके लिए आप हमें टेलीग्राम पर मैसेज भेज सकते है या ईमेल कर सकतें हैं , इसके लिए बोट में /contact_us कमांड का प्रयोग करें।
७) कमांड लिस्ट : (उपयोग करें)
उपर की सभी सुविधाएं हमने बोट की कमांड लिस्ट भी भी अपडेट कर दी हैं।
बस इतना ही , हम हमेशा सिंहस्थ को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे , यदि आपके पास सिंहस्थ के लिए कोई सुझाव हो या इसके लिए थोड़ा समय देना चाहतें हो तो आप हमें टेलीग्राम पर नि: संकोच संदेश भेजें ।
और हां दीपावाली पर घर को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए ही प्रयोग करें ।
जय सियाराम |ॐ आनंदमयं ॐ शान्तिमयं


